23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: कंटेनर के तहखाने से निकली 70 लाख की शराब, पूर्णिया में इस तस्करी का पुलिस ने ऐसे किया खुलासा 

Bihar: पूर्णिया में पुलिस ने कंटेनर के अंदर बने तहखाने से करीब 70 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की है. नवगछिया भेजे जाने वाले ट्रक के ड्राइवर दिल्ली के रहने वाले हैं. पुलिस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है.

Bihar: बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस ने एक बड़े शराब तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया है. मिश्रीनगर चौक के पास चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान एक ट्रक को रोका गया. जांच में पता चला कि ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर करीब 5733 लीटर विदेशी शराब छिपाई गई थी, जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये से अधिक है.

ड्राइवर सहित अन्य आरोपी की तलाश जारी

गिरफ्तार ट्रक चालक सुनील कुंदर (35), जो दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है, से पुलिस ने पूछताछ की तो कई अन्य नाम सामने आए. पुलिस अब उनके पकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने जब्त किए नकदी, जीपीएस, मोबाइल और फास्ट टैग

ट्रक से शराब के साथ 14 हजार रुपये नकद, जीपीएस डिवाइस, फास्ट टैग और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. SP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने कार्रवाई की.

मद्य निषेध यूनिट की विशेष कार्रवाई

इस ऑपरेशन में जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, SI आर्य पृथ्वी नायडू, ASI शिवम कुमार, टीओपी प्रभारी पंकज कुमार, कटिहार मोड़ प्रभारी अभय रंजन, एसआई सारिका कुमारी, एसआई वंश भूषण कुमार सहित मद्य निषेध यूनिट की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Also Read: पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया मुख्य न्यायधीश, जस्टिस बिपिन पंचोली के नाम पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

शराब तस्करी पर बड़ी सफलता, भविष्य में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बड़ी गिरफ्तारी से क्षेत्र में शराब तस्करी की अवैध आपूर्ति पर रोक लगेगी. सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जांच तेज कर दी गई है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel