औरंगाबाद, सुजित कुमार सिंह: शहर में एक झोलाछाप डॉक्टर ने प्रसव पीड़ित महिला की जान ले ली. मृतका की पहचान मुफशिल थाना क्षेत्र के रविकर गांव निवासी समता राम की 32 वर्षीय पत्नी बेवी देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार महिला प्रसव पीड़ा से ग्रस्त थी. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई.
झोलाछाप डॉक्टर ने इलाज में बरती लापरवाही
गांव के ही एक झोलाछाप चिकित्सक ने इलाज करने की सलाह दी और उसे औरंगाबाद शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कर दिया. गुरुवार की रात उक्त झोलाछाप डॉक्टर ने जैसे तैसे इलाज किया जिससे उसकी मौत हो गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
परिजनों ने किया हंगामा
इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया .नगर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम पहुंची और इलाज करने वाली एक नर्स को हिरासत में ले लिया. इधर शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल में परिजनों ने हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की. वैसे मैनेज करने का सिलसिला भी घंटों चला.
इसे भी पढ़ें: Motihari: पीएम मोदी की रैली में मौजूद रहेंगे सीएम नीतीश, जानिए मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम