22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में किसान चौपाल का आयोजन, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने खाट पर बैठकर सुनी अन्नदाताओं की समस्या

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को बिहार पहुंचे. राहुल गांधी ने सासाराम में यात्रा शुरू की है. गुरुवार को गांधी मैदान में रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी ने शुक्रवार की सुबह सासाराम में रोड शो किया. जिसमें उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव […]

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को बिहार पहुंचे. राहुल गांधी ने सासाराम में यात्रा शुरू की है. गुरुवार को गांधी मैदान में रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी ने शुक्रवार की सुबह सासाराम में रोड शो किया. जिसमें उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल रहे. वहीं तय कार्यक्रम के तहत चेनारी थाना क्षेत्र के सासाराम-बनारस हाईवे के किनारे टेकारी गांव में किसान न्याय महापंचायत में भी दोनों नेता शामिल हुए. जहां किसानों की समस्याओं को सुना गया.

सासाराम में किसान चौपाल का आयोजन

चेनारी थाना क्षेत्र के सासाराम-बनारस हाईवे के किनारे टेकारी गांव में किसान चौपाल का आयोजन शुक्रवार को किया गया. रोड शो करते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस महापंचायत में शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान व किसान नेता इस चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. किसान नेताओं ने इस दौरान राहुल गांधी को किसानों की समस्या से अवगत कराया. बिहार सरकार के ऊपर भी इस दौरान निशाना साधा गया.

अपनी समस्या लेकर पहुंचे किसान

वहीं किसान चौपाल में पहुंचे किसान नेताओं ने बताया कि हमलोग भारतमाला परियोजना को लेकर पीड़ित किसान हैं. हमलोगों की जमीन इस प्रोजेक्ट में जा रही है. हम पीड़ित किसानों ने मिलकर एक कमिटी बनायी है.हमलोगों की स्थिति यह है कि हमारी जमीन को बेहद सस्ते भाव में लिया जा रहा है. उसका मुआवजा बेहद कम मिल रहा है. बाजार मूल्य से भी कम हमें दिया जा रहा है. बता दें कि उक्त किसान नेता किसान संघर्ष समिति(रोहतास) का बैनर लेकर कार्यक्रम में पहुंचे हैं.https://twitter.com/ANI/status/1758349137584468109

राहुल गांधी ने सुनी किसानों की समस्या

किसानों से राहुल गांधी ने संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना. वहीं कार्यक्रम की देखरेख में लगे कुमार आशीष ने न्यूज चैनल पर बात करते हुए कहा कि आसपास के किसान अपनी मांगों को लेकर राहुल गांधी के पास आए हैं और अपनी समस्याओं को बता रहे हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए मंच पर खाट की व्यवस्था की गयी थी जिसपर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता व कुछ किसान नेता बैठे.

भारत बंद के दिन किसान चौपाल का आयोजन

बता दें कि एमएसपी की मांग को लेकर किसानों ने 15 फरवरी को ही भारत बंद की घोषणा की है. किसानों को खेतों पर नहीं जाने और मजदूरों और चालकों को भी काम बंद रखने का आह्वान किया गया है. किसान इस बंद के जरिए एकजुटता का संदेश देना चाहते हैं. वहीं किसान आंदोलन के बाद इस भारत बंद को भी कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. दूसरी तरफ भारत बंद के दिन ही राहुल गांधी बिहार में किसान न्याय महापंचायत में किसानों की समस्या सुन रहे हैं. गौरतलब है कि किसान चौपाल का आयोजन पहले कार्यक्रम में नहीं था. बदले हुए कार्यक्रम के तहत इस आयोजन को शामिल किया गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel