24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar : 250 करोड़ की लागत से बिहार के इस जिले में बनेगा रेलवे स्टेशन, सुविधाओं के मामले में एयरपोर्ट को करेगा फेल

Bihar : भागलपुर के जगदीशपुर में बनने वाले नए रेलवे स्टेशन में VIP रेस्ट रूम, कैफेटेरिया, फूट ओवर ब्रिज, स्वचालित सीढ़ी, लिफ्ट, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन जैसी सुविधाएं होंगी.

Bihar : केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के भागलपुर में रहने वाले लोगों को नए रेलवे स्टेशन का तोहफा दिया है. यह स्टेशन 250 करोड़ की लागत से जगदीशपुर में बनाया जाएगा. इसके साथ ही वर्तमान में चालू भागलपुर जंक्शन का नवीनीकरण भी किया जाएगा. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जगदीशपुर में जो रेलवे स्टेशन बनेगा उसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी. स्टेशन के अंदर VIP रेस्ट रूम, कैफेटेरिया, फूट ओवर ब्रिज, स्वचालित सीढ़ी, लिफ्ट, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन जैसी सुविधाएं होंगी. 

Ai Image
Ai image

नए स्टेशन पर ये सुविधाएं भी होंगी

मौजूदा भागलपुर स्टेशन से टर्मिनल तक दो ट्रैक कनेक्टिविटी का प्रावधान.

ट्रेनों के लिए कुल छह रिसेप्शन सह डिस्पैच लाइनें प्रस्तावित हैं, जिनमें दो मुख्य लाइनें और चार लूप लाइनें होंगी.

दो आइलैंड प्लेटफॉर्म और एक पैसेंजर प्लेटफॉर्म प्रस्तावित है.

प्रस्तावित प्लेटफॉर्म की लंबाई 600 मीटर होगी, ताकि ट्रेनों को पर्याप्त जगह मिले.

स्वचालित कोच धुलाई सुविधा के साथ एक लाइन का प्रावधान होगा.

केंद्रीय विद्युतीकरण का प्रावधान होगा.

जगदीशपुर में ही क्यों बनाया जा रहा है नया रेलवे स्टेशन

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भागलपुर में जो नया रेलवे स्टेशन बनेगा वह स्टेशन जगदीशपुर में होगा. जो भागलपुर से 12 किलोमीटर दूर है. पहले इसे टेकानी में बनाने की योजना थी, लेकिन जगह की कमी के कारण जगदीशपुर को चुना गया. नए स्टेशन के साथ-साथ मौजूदा भागलपुर स्टेशन का भी कायाकल्प होगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर जंक्शन का भार कम करने के लिए बनाया जा रहा नया स्टेशन 

मालदा डिवीजन के एक अधिकारी ने बताया कि भागलपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म और यार्ड में जगह कम पड़ रही है. इसलिए ट्रेनों की आवाजाही सुचारू रूप से चलाने के लिए नया स्टेशन बनाया जा रहा है. जगदीशपुर में बनने वाले इस नए स्टेशन से ट्रेनों का बोझ कम होगा.  न्यू भागलपुर रेलवे स्टेशन व वर्तमान भागलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के सौंदर्यीकरण के प्रोजेक्ट की जिम्मेवारी उत्तर प्रदेश की याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को मिली है, उस कंपनी को लदा डिवीजन के द्वारा लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (एलओए) जारी कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : बेतिया राज की जमीन को लेकर केके पाठक ने जारी किया नया आदेश, अवैध कब्जा करने वालों में मची खलबली

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel