23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: देवघर जाने वाले भक्तों को रेलवे ने दी खुशखबरी, अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी गया-कामाख्या एक्सप्रेस

Bihar: श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले भक्तों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने मेले के दौरान गया–कामाख्या एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव सुलतानगंज स्टेशन पर होगा. इसके साथ ही भक्तों से अपील की गई है कि वे अपने यात्रा की योजना पहले से बनाएं और समय सारणी के अनुसार स्टेशन पर उपस्थित हों.

Bihar: श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले भक्तों की यात्रा को सहज और सुगम बनाने के लिए गाड़ी संख्या 15619/15620 गया–कामाख्या एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव सुलतानगंज स्टेशन पर सुनिश्चित किया गया है. यह ठहराव 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा. 

बाबा धाम जाने वाले भक्तों को नहीं होगी दिक्कत: रेलवे 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावणी मेला हर वर्ष सावन मास में आयोजित होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देशभर से भाग लेते हैं. श्रद्धालु विशेष रूप से सुलतानगंज से गंगा जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की ओर पदयात्रा प्रारंभ करते हैं. इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गया–कामाख्या एक्सप्रेस को इस मार्ग पर ठहराव देने का निर्णय लिया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गाड़ी की ये होगी टाइमिंग 

इस निर्णय के तहत, गाड़ी संख्या 15619 गया–कामाख्या एक्सप्रेस सुलतानगंज स्टेशन पर शाम 5:45 बजे पहुंचेगी और 5:47 बजे रवाना होगी. वहीं वापसी दिशा में चलने वाली गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या–गया एक्सप्रेस रात्रि 12:11 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी और 12:13 बजे प्रस्थान करेगी. दोनों ट्रेनों को दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है. इसके साथ ही भक्तों से अपील की गई है कि वे अपने यात्रा की योजना पहले से बनाएं और समय सारणी के अनुसार स्टेशन पर उपस्थित हों, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: 21 से 25 जुलाई तक चलेगा बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र, सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel