23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya: गया के लोगों को रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, 1 या दो नहीं 5 ट्रेनों में लगेगा एलएचबी कोच 

Gaya: गया जंक्शन से चलने वाली 5 ट्रेनों में रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे 5 ट्रेनों में अब आइसीएफ कोच की जगह एलएचबी कोच लगाया जाएगा. इस बदलाव से लोगों को सफर आरामदायक और पहले से अधिक सुरक्षित होगा.

Gaya: यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से रेलवे ने गया से होकर गुजरने और खुलने वाली कई ट्रेनों में आइसीएफ कोच की जगह एलएचबी कोच लगाने का निर्णय लिया है. यह परिवर्तन 13 जून से प्रभाव में आयेगा. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मो इकबाल ने बताया कि प्रारंभिक चरण में एक एलएचबी रैक से ट्रेनों का संचालन किया जायेगा और जब दोनों रैक उपलब्ध होंगे, तब नियमित रूप से एलएचबी कोच का परिचालन सुनिश्चित किया जायेगा.

Lhb कोच की फोटो
Lhb कोच की फोटो

एलएचबी कोच क्यों हैं खास

बता दें कि एलएचबी (लिंक-हॉफमन-बुश) कोच न केवल अधिक सुरक्षित हैं, बल्कि यात्रियों को अधिक आरामदायक यात्रा अनुभव भी प्रदान करते हैं. एलएचबी कोच में आधुनिक सुविधाएं जैसे कि सीसीटीवी कैमरे, फायर अलार्म सिस्टम, और बेहतर शौचालय सुविधाएं होती है. इसके अलावा, इन कोचों में बेहतर वातानुकूलन और अधिक आरामदायक सीटें हैं, जो यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक सुखद बनाती हैं. एलएचबी कोच की एक अन्य विशेषता यह है कि वे अधिक गति पर चलने में सक्षम हैं, जिससे यात्रा का समय कम होता है. झटके कम लगते हैं.  इसके साथ ही एलएचबी कोच का रखरखाव भी आसान है, जिससे उनकी कार्यक्षमता बनी रहती है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन ट्रेनों में होगा एलएचबी कोच का परिचालन

13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस. परिचालन तिथि: 13, 18, 23, 28 जून, 3, 8 जुलाई.

13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस. परिचालन तिथि: 17, 22, 27 जून, 2, 7, 12 जुलाई.

13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस. परिचालन तिथि: 13, 18, 23, 28 जून, 3, 8 जुलाई.

13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस. परिचालन तिथि: 14, 19, 24, 29 जून, 4, 9 जुलाई.

13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस. परिचालन तिथि: 15, 20, 25, 30 जून, 5, 10 जुलाई.

13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस. परिचालन तिथि: 16, 21, 26 जून, 1, 6, 11 जुलाई.

इसे भी पढ़ें: Bihar Monsoon Update: इंतजार हुआ खत्म, बिहार में इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर, गर्मी से मिलेगी राहत

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel