23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया में बारिश और तूफान बना काल, लील गया परिवार के बड़े बेटे की जान

गया : जिले के कई इलाकों में गुरुवार को हुए तेज बारिश की वजह से हादसे हुए. इन घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं, अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बता दें कि गुरुवार को गया. पटना, बक्सर, आरा समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई. 

गया में गुरुवार को तूफानी हवा ने खटकाचक के रहने वाले एक परिवार के चिराग को लील लिया. जानकारी के अनुसार, तेज हवा चलने के दौरान एक युवक खटकाचक में बने एक नये कॉलोनी से होकर जा रहा था. इसी दौरान एक मकान के छत का स्बेस्टस के साथ ईंट युवक के सिर पर गिर गया. युवक को आनन-फानन में मगध मेडिकल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शव के घर पहुंचते ही मचा कोहराम 

मृतक की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक मुहल्ले के रहने वाले विजय विश्वकर्मा के बड़े बेटे करीब 25 वर्षीय सोनू कुमार की गयी है. शव घर में पहुंचते ही परिजन चित्कार मारकर रोने लगे. हृदय विदारक दृश्य देख कर सभी की आंखें नम हो जा रही थी. इधर, शहर के जिला स्कूल के पास पेड़ गिरने के चलते चाट बेचने वाला कालू प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए एएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

कहीं पावर ग्रिड पर गिरा पेड़ तो कहीं पोल व तार की हुई क्षति

 गुरुवार की दोपहर शहर सहित जिले में अचानक आयी तेज आंधी व बारिश से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को करीब 30 लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है. बिजली बोर्ड गया आंचल के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार बरियो ने बताया कि तेज आंधी बारिश के कारण गांधी मैदान, डेल्हा, चंदौती सहित जिले के कई अन्य पावर सब स्टेशनों पर पेड़ के टूट कर गिरने व जिले के कई जगहों पर बिजली का पोल व तार के क्षतिग्रस्त होने से विभाग को करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आंधी बारिश रुकने के साथ ही पेट्रोलिंग कर क्षति का अनुमान लगाने के साथ मरम्मत का काम भी शुरू कराया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेरघाटी में एक व्यक्ति हुआ घायल

अचानक आयी तेज आंधी एवं बारिश ने गुरुवार को शेरघाटी शहर व प्रखंड के आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाया है. कई स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ सड़क पर ही गिर गए हैं. जिससे आवागमन बाधित हो गया है. वही आंधी एवं पानी के बाद शहर में बिजली प्रभावित हो गई. आंधी पानी के कारण गोला बाजार रोड पर स्थित पीडब्ल्यूडी के चार दिवारी पर नीम का विशाल पेड़ गिर गया. पेड़ और दिवार के चपेट में आने से मोहम्मद लड्डन आलम गंभीर रूप से घायल हो गया. वह सुमाली मोहल्ला का रहने वाला था. स्थानीय लोगों के मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे डॉक्टर नलिनी भारती ने बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि घायल को पर एवं सर पर गंभीर रूप से चोट लगा है वहीं नाक से खुन निकल रहा था.  

इसे भी पढ़ें : प्रेमी से शादी करने के लिए बिहार से एमपी पहुंची 10वीं की छात्रा, बॉयफ्रेंड बोला- नाबालिग हो घर जाओ

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel