24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2400 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल लेवल का बनेगा बिहार का यह रेलवे स्टेशन, रेलखंड का होगा दोहरीकरण

Rajgir railway station: बिहार के राजगीर रेलवे स्टेशन को जल्द ही इंटरनेशनल लेवल का बनाया जाएगा. इसके साख ही इस रेलखंड के दोहरीकरण के लिए 2400 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है.

Rajgir railway station: बिहार के बख्तियारपुर से तिलैया तक 98 किलोमीटर लंबे रेलखंड को रेलवे ने दोहरीकरण का सौगात दिया है. इस परियोजना को पूरा करने के लिए रेलवे ने  2400 करोड़ रुपये की लागत को स्वीकृत प्रदान कर दी है. इसकी जानकारी भारतीय रेलवे बोर्ड के जनरल सेफ्टी डायरेक्टर हरिशंकर वर्मा ने अपने राजगीर दौरे के दौरान परियोजनाओं की समीक्षा करने के बाद दी. बता दें कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद  राजगीर रेलखंड पर यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.  

Ai Image
Ai image

रीडेवलप होगा राजगीर रेलवे स्टेशन 

जनरल सेफ्टी डायरेक्टर हरिशंकर वर्मा ने बताया कि दोहरीकरण के साथ-साथ राजगीर रेलवे स्टेशन को भी अंतर्राष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल इसके संबंध में सर्वे का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है.  

तीन नई ट्रेनों की भी मिलेगी सौगात 

इस परियोजना के पूरा होने के बाद राजगीर रेलखंड पर तीन नई ट्रेनों को जोड़ा जाएगा. इससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी और उनके यात्रा अनुभव को सुगम बनाया जा सकेगा. वर्तमान में राजगीर स्टेशन पर एकमात्र पीट लाइन है. लेकिन जल्द ही एक और पीट लाइन का निर्माण किया जाएगा. 

Ai Image
Ai image

निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को नहीं होगी समस्या 

निरीक्षण के दौरान वर्मा ने रेलवे अधिकारियों को सुरक्षा एवं परिचालन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि सभी कार्यों को बारीकी से जांचा-परखा जाए. ताकि रेल परिचालन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो. 

इसे भी पढ़ें: Patna News: धरती के भगवान का चमत्कार, 6 गोलियां खाए युवक की ऐसे बचाई जान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel