Bihar Crime: फुलवारी शरीफ, पटना के बेउर थाना क्षेत्र स्थित 70 फीट रोड में मंगलवार रात रांची के दवा व्यापारी विवेक कुमार ने आत्महत्या कर ली. उनका शव उनके दोस्त आकाश कुमार के फ्लैट में पंखे से लटकता हुआ मिला. सुबह-सुबह दोस्त के डेड बॉडी को फंदे से लटकता हुआ देख आकाश की हालत खराब हो गई.उसने आसपास के लोगों को सूचना दी और बेऊर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को खबर किया गया.घटना की जानकारी मिलते ही बेउर थाना ध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह दलबल के साथ पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजनें मे जूटे. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया.
दुनिया से तंग आकर अपनी जान दे रहा जान: मृतक
बताया जाता है की मृतक तीन दिनों से अपने दोस्त आकाश कुमार के बेऊर थाना क्षेत्र के 70 फीट रोड में स्थित घर पर ठहरे हुए थे. आकाश कुमार बीपीएससी की तैयारी करते हैं और राधाकृष्ण मंदिर के पास 70 फीट रोड पर बृजनंदन कुमार के मकान में किराए में रहते हैं. मंगलवार की रात आकाश छत पर सोए हुए थे. सुबह जब वह नीचे उतरे तो दरवाजा खुला मिला. अंदर विवेक का शव पंखे से लटकता मिला. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी.एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. कमरे में जबरन प्रवेश या संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं. सुसाइड नोट में लिखा है कि वह इस दुनिया से तंग आकर अपनी जान दे रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा साफ: डीएसपी
उधर विवेक कुमार की मौत की खबर जैसे ही रांची स्थित उनके घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. वे पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. मृतक विवेक कुमार रांची में मेडिकल स्टोर चलाते थे और अक्सर पटना दवा लाने के लिए आते-जाते थे. फुलवारी शरीफ के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. मामले की हर एंगल से जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम पुष्टि होगी कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह.