24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: पटना में रांची के दवा कारोबारी ने की खुदकुशी, दोस्त के फ्लैट में पंखे से झूलता मिला शव 

Bihar Crime: बेऊर थाना क्षेत्र के 70 फीट रोड में स्थित एक घर में रांची के दवा व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. कमरे से बरामद सुसाइड नोट में लिखा गया है कि वह इस दुनिया से तंग आकर अपनी जान दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है.

Bihar Crime: फुलवारी शरीफ, पटना के बेउर थाना क्षेत्र स्थित 70 फीट रोड में मंगलवार रात रांची के दवा व्यापारी विवेक कुमार ने आत्महत्या कर ली. उनका शव उनके दोस्त आकाश कुमार के फ्लैट में पंखे से लटकता हुआ मिला. सुबह-सुबह दोस्त के डेड बॉडी को फंदे से लटकता हुआ देख आकाश की हालत खराब हो गई.उसने आसपास के लोगों को सूचना दी और बेऊर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को खबर किया गया.घटना की जानकारी मिलते ही बेउर थाना ध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह दलबल के साथ पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजनें मे जूटे. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया.

दुनिया से तंग आकर अपनी जान दे रहा जान: मृतक 

बताया जाता है की मृतक तीन दिनों से अपने दोस्त आकाश कुमार के बेऊर थाना क्षेत्र के 70 फीट रोड में स्थित घर पर ठहरे हुए थे. आकाश कुमार बीपीएससी की तैयारी करते हैं और राधाकृष्ण मंदिर के पास 70 फीट रोड पर बृजनंदन कुमार के मकान में किराए में रहते हैं. मंगलवार की रात आकाश छत पर सोए हुए थे. सुबह जब वह नीचे उतरे तो दरवाजा खुला मिला. अंदर विवेक का शव पंखे से लटकता मिला. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी.एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. कमरे में जबरन प्रवेश या संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं. सुसाइड नोट में लिखा है कि वह इस दुनिया से तंग आकर अपनी जान दे रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा साफ: डीएसपी 

उधर विवेक कुमार की मौत की खबर जैसे ही रांची स्थित उनके घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. वे पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. मृतक विवेक कुमार रांची में मेडिकल स्टोर चलाते थे और अक्सर पटना दवा लाने के लिए आते-जाते थे. फुलवारी शरीफ के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. मामले की हर एंगल से जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम पुष्टि होगी कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव ने जन्मदिन पर तलवार से काटा 78 किलो का केक, दिग्गजों ने दी RJD चीफ को दी बधाई

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel