23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘दिल बहलाने के लिए गालिब ये ख्याल अच्छा है’, तेजस्वी यादव पर रविशंकर प्रसाद ने किया शायराना हमला 

Bihar : तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा था कि बिहार में जब हमारी सरकार बनेगी तो वक्फ संशोधन विधेयक को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे और इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शायराना पलटवार किया है.

Bihar : तेजस्वी यादव के बिहार में वक्फ संशोधन को लागू नहीं किए जाने वाले बयान पर पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने शायराना हमला किया है. रविवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के वक्फ संशोधन को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी सांसद ने कहा कि “उनकी सरकार आने वाली है क्या? दिल बहलाने के लिए ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है.” 

वक्फ संशोधन बिल को कूड़ेदान में फेकेंगे : तेजस्वी 

बता दें कि तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा था कि वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा और राज्यसभा में अपनी बातें पूरी मजबूती के साथ रखी और कड़ा विरोध करके इसके खिलाफ वोट दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग मुसलमानों के हितैषी होने का ढोंग करते हैं, उनकी पोल खुल चुकी है. बिहार में जब हमारी सरकार बनेगी तो वक्फ संशोधन विधेयक को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे और इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार की जनता एनडीए के साथ : रविशंकर प्रसाद 

इधर, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे पर आने को लेकर पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने सवालिया लहजे में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर तो लोकसभा में काफी चर्चा हुई, लेकिन वे बोले नहीं. वे खामोश रहे, बहन दिखाई नहीं पड़ी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बिहार आने का अधिकार है, आने दीजिए. लेकिन बिहार की जनता उनके साथ नहीं है. बिहार की जनता एनडीए के साथ हैं. 

इसे भी पढ़ें : Patna के जिस जेल में बंद हैं अनंत सिंह, वहां फिर हुई छापेमारी, मोबाइल और चार्जर बरामद

इसे भी पढ़ें : Waqf Bill के कानून बनते ही बिहार आ रहे राहुल गांधी, मुस्लिम नेताओं से करेंगे मुलाकात

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel