23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya: प्यार के लिए परिवार से किया बगावत, बदला धर्म, अब पति ने बीच मझधार में छोड़ा, किया दूसरा निकाह

Gaya: अपने शौहर की दूसरी शादी की खबर सुनकर भोपाल की रहने वाली खुशबू अचानक अपने ससुराल पहुंची. ससुराल पहुंचने बाद परिवार वालों ने लड़की को घर में एंट्री करने से मना कर दिया. जिस पर लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया.

Gaya, नवीन कुमार: पहली पत्नी के रहते युवक ने रचाई दूसरी शादी तो दुल्हन के घर पहुंचते ही पहली पत्नी ससुराल पहुंच गई. पहली पत्नी को जब ससुराल वालों ने घर में जाने से रोक दिया तो हंगामा हो गया. लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

शौहर की दूसरी शादी के बाद पहली बेगम ने किया हंगामा

मामला शहर के सुमाली मुहल्ला का है. यहां अपने शौहर की दूसरी शादी की खबर सुनकर भोपाल की रहने वाली खुशबू अचानक अपने ससुराल पहुंची. ससुराल पहुंचने बाद परिवार वालों ने लड़की को घर में एंट्री करने से मना कर दिया. जिस पर लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान इस बात की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर शेरघाटी थाने की पुलिस ने भोपाल की रहने वाली खुशबू को अपने साथ थाने लेकर चली गई. 

लड़की ने प्यार के लिए किया था धर्म परिवर्तन 

पूछताछ में लड़की ने पुलिस को बताया कि 5 अगस्त 2020 को उसने रिजवी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की थी. उसने भोपाल के अपने घर में ही धर्म परिवर्तन भी कर लिया था. लड़की ने पुलिस को बताया कि पहले भी हम दोनों के बीच मतभेद हुआ था. मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच गया. केस अभी कोर्ट में चल रहा है. दोनों के बीच समझौता हुआ. इसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. वह पहले भी शेरघाटी आकर 6 दिनों तक रही थी. लेकिन हाल के 6 महीने से लड़के ने फिर उससे मुंह फेर लिया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भोपाल में जॉब करती थी युवती 

खुशबू ने कहा कि वह पहले भोपाल में जॉब करती थी. मगर शादी के बाद उसने नौकरी छोड़ दी और इसी लड़के पर निर्भर हो गई थी. उसने कहा कि अगर इस्लाम धर्म एक से अधिक शादियों की इजाजत है, तो ठीक है वह इजाजत भी देगी और साथ भी रहेगी. खैर काफी हल्ला हंगामा के बाद युवक के पहली पत्नी को ससुराल वाले अपने घर लेकर गए हैं. वहीं युवक की दूसरी शादी का रविवार को वलीमा है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि लड़की ससुराल चली गई है. ससुराल वाले उसे अपने साथ लेकर गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar: 40 करोड़ की लागत से बदलने जा रही बिहार के इस स्टेशन की तस्वीर, पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर बनेगा नया भवन

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel