23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागेश्वर बाबा के बिहार आने पर भड़की RJD, बोली- बीजेपी का फायदा कराने आ रहे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 5 से 10 मार्च तक गोपालगंज में रहेंगे. उनकी इस यात्रा पर आरजेडी ने सवाल उठाया है.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के गोपालगंज आ रहे हैं. भोरे प्रखंड के रामनगर स्थित श्रीराम जानकी मठ में 6 मार्च से श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा. इसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हर रोज दिव्य दरबार का भी आयोजन करेंगे और श्रद्धालुओं का पर्चा निकालेंगे. वहीं, अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार आने को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. 

Prabhat Khabar 2025 03 03T181654.693
राजद के विधायक राकेश रौश

धुव्रीकरण के लिए जाने जाते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: RJD

राजद के विधायक राकेश रौशन ने कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। प्रधानमंत्री आ चुके हैं और बहुत सारे लोग आएंगे. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आ रहे हैं. वह धुव्रीकरण के लिए जाने जाते हैं. ये तो सनातन धर्म के नाम पर देश में जो गंगा-जमुनी तहजीब है, उसे मिटाना चाहते हैं. बिहार बुद्ध और महावीर की धरती है, इसलिए इस धरती पर उनका कुछ चलने वाला नहीं है. बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार तेजस्वी की सरकार हो. 

भाजपा के विधायक लखेंद्र पासवान
भाजपा के विधायक लखेंद्र पासवान

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आने से बहुत से लोग बौखला रहे: BJP

वहीं, भाजपा के विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार आ रहे हैं, हम लोग उनके स्वागत को लेकर तैयार हैं. उनके आने से बहुत लोग बौखला भी जाएंगे. सनातन धर्म का प्रचार हो रहा है, तो यह अच्छी बात है. सभी लोग खुश हैं. बहुत लोग चाह रहे हैं, वे आएं.  

5 से 10 मार्च तक गोपालगंज में रहेंगे धीरेंद्र शास्त्री

कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री 5 से 10 मार्च तक गोपालगंज में रहेंगे. वह भोरे के रामनगर स्थित श्रीराम जानकी मठ में हनुमान जी पर कथा वाचन और चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि 5 मार्च को कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद 6 से 10 मार्च तक हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर को सरकार ने दिया 1243 करोड़ का सौगात, सकरी नदी पर बनेगा पुल

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन



Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel