सीवान, अरविंद कुमार सिंह: लालू यादव का 11 जून को 78वां जन्मदिन हैं. ऐसे में बिहार में उनके समर्थक उनका जन्मदिन मना रहे है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और सीवान सदर से विधायक अवध बिहारी चौधरी ने अपने आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने लालू यादव के फोटो को माला पहना दिया. आपको बता दें कि किसी भी जिंदा आदमी के फोटो को माला नहीं पहनाया जाता है.
चौधरी ने खुद शेयर किया वीडियो
अवध बिहारी चौधरी ने फेसबुक पर इस कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है. चौधरी ने कहा कि लालू यादव सिर्फ नाम नहीं एक आंदोलन हैं.उन्होंने कहा कि जहां बाकी नेता कुर्सी के पीछे भागते रहे, वहीं लालू ने अपने जीवन को सिद्धांतों के लिए समर्पित किया. चौधरी ने कहा, “जो रेल चला सकता है बिना किराया बढ़ाए, वो लालू है, जो पिछड़ों, दलितों और आम आदमी की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाए वो लालू है.
जीतन राम मांझी ने कसा लालू यादव पर तंज
अपने जन्मदिन के मौके पर राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने आवास पर समर्थकों के बीच तलवार से 78 किलो का लड्डू केक काटा. उनके केक काटने का वीडियो शेयक करके केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता. आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं. गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा, है ना लालू जी, खैर जन्मदिन की बधाई.