22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू यादव के फोटो को RJD विधायक ने पहनाया माला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का वीडियो हुआ वायरल

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर कुछ ऐसा कर दिया कि अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. समर्थक इस गलती को जहां मानवीय भूल बता रहे हैं तो वहीं, विपक्षी इस पर चुटकी ले रहे हैं.

सीवान, अरविंद कुमार सिंह: लालू यादव का 11 जून को 78वां जन्मदिन हैं. ऐसे में बिहार में उनके समर्थक उनका जन्मदिन मना रहे है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और सीवान सदर से विधायक अवध बिहारी चौधरी ने अपने आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने  लालू यादव के फोटो को माला पहना दिया. आपको बता दें कि किसी भी जिंदा आदमी के फोटो को माला नहीं पहनाया जाता है. 

चौधरी ने खुद शेयर किया वीडियो 

अवध बिहारी चौधरी ने फेसबुक पर इस कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है. चौधरी ने कहा कि लालू यादव सिर्फ नाम नहीं एक आंदोलन हैं.उन्होंने कहा कि जहां बाकी नेता कुर्सी के पीछे भागते रहे, वहीं लालू ने अपने जीवन को सिद्धांतों के लिए समर्पित किया. चौधरी ने कहा, “जो रेल चला सकता है बिना किराया बढ़ाए, वो लालू है, जो पिछड़ों, दलितों और आम आदमी की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाए वो लालू है.

जीतन राम मांझी ने कसा लालू यादव पर तंज

अपने जन्मदिन के मौके पर राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने आवास पर समर्थकों के बीच तलवार से 78 किलो का लड्डू केक काटा. उनके केक काटने का वीडियो शेयक करके केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता. आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं. गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा, है ना लालू जी, खैर जन्मदिन की बधाई.

इसे भी पढ़ें: 422 करोड़ रुपये की लागत से बने डबल डेक फ्लाईओवर का सीएम नीतीश ने किया उद्धाटन, पटनावासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel