Bihar Politics: बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है. इस पद के लिए 14 जून को राजधानी पटना में स्थित आरजेडी के दफ्तर में नामांकन होगा. नामांकन और चुनावी प्रक्रिया की औपचारिकता पूरी होने के बाद नाम की घोषणा होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए अति पिछड़े समाज से आने वाले एक नेता नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह चुनावी प्रक्रिया से दूरी बनाए हुए हैं.
इस दिन होगा नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान
बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ वहीं व्यक्ति नामांकन दाखिल कर सकता है जो लंबे समय तक राजद में रहा हो. वहीं, 19 जून को कार्य समिति की बैठक में नए अध्यक्ष की घोषणा होगी. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अब राजद में जगदानंद सिंह के युग का अंत होने जा रहा है. बता दें कि जगदानंद सिंह लंबे समय से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. उनकी गिनती लालू यादव के सबसे करीबी नेताओं में होती रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये नेता जगदानंद सिंह की लेंगे जगह
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजद मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर चुनावी साल में जातीय समीकरण साधने की कोशिश में है. मंगनी लाल बिहार में अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं. जिनकी आबादी राज्य में लगभग 36% है. इसके अलावा वह 1986 से 2004 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. इस दौरान वह राज्य कैबिनेट में मंत्री भी थे. इतना ही नहीं वह सांसद भी रह चुके हैं.