पटना, फुलवारी शरीफ: पटना-गया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 52 वर्षीय ट्रैक्टर चालक अशोक पासवान की मौत हो गई. घटना गौरीचक पुल की है, जहां तेज रफ्तार से जा रहा ट्रैक्टर पूनपुन नदी में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे गहरे गड्ढे में जा गिरा. हालांकि नदी में अभी ज्यादा पानी नहीं था लेकिन इतनी ऊंचाई से नीचे ट्रैक्टर के साथ गिरने से चालक की वही मौके पर ही मौत हो गई.स्थानीय लोगों की सूचना पर गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
क्रेन की मदद से निकाला गया शव
क्रेन की मदद से पहले डेड बॉडी और फिर ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा. काफी देर बाद ट्रैक्टर चालक के पंजीयन के जरिये उसके मालिक की पहचान हुई उसके बाद ट्रैक्टर चालक की पहचान पोठही पुनपुन निवासी अशोक पासवान के रूप में होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. रोते बिलख ते परिजन और गांव के लोग गौरी चक पहुंचे.पुलिस के अनुसार, अशोक पासवान सुबह तेज रफ्तार से ट्रैक्टर लेकर निकले थे और संभवतः नियंत्रण खो बैठे, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मामले की जांच में जुटी पुलिस
परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर पर और कोई सवार था या नहीं. थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के पंजीयन संख्या के आधार पर उसके मालिक की जानकारी जुटाई गई. इसके बाद मृतक की पहचान अशोक पासवान (पोठही गांव, पुनपुन) के रूप में हुई, जो ट्रैक्टर चलाते समय अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया. डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.