Bihar Crime: बिहार के रोहतास जिले में गगनपोखरी सड़क पुल के पास हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. बहन के तिलक समारोह में शामिल होने आए युवक रामप्रवेश चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की धारदार हथियार से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के कोनिया टोला निवासी रामप्रवेश के रूप में हुई है. शादी की खुशियों से भरे माहौल में जब सुबह उनका शव गांव के नाले के पास बरामद हुआ, तो पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
पारिवारिक विवाद बनी हत्या की वजह
एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय के अनुसार, यह हत्या मृतक के रिश्तेदारों की साजिश का नतीजा है. रामप्रवेश की दो शादियां हो चुकी थीं. पहली पत्नी से डेढ़ साल पहले अलगाव हो चुका था और वे दूसरी पत्नी के साथ रह रहे थे. लेकिन, पहली पत्नी लगातार उनके साथ रहने का दबाव बना रही थी. घटना के दिन तिलक समारोह में पहली पत्नी का जीजा भी मौजूद था, जो रामप्रवेश को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और और आरोप है कि उसने रामप्रवेश की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जारी है.
शादी की खुशियां मातम में बदली
शनिवार शाम नगर परिषद वार्ड नंबर 24 के कोनिया टोला निवासी सुदेश चौधरी की बेटी बबिता कुमारी का तिलक चढ़ाने दिनारा थाना क्षेत्र के गगनपुरवा गांव गए थे. समारोह में तिलक बबिता के छोटे भाई मनीष चौधरी द्वारा चढ़ाया गया. सब कुछ सामान्य था. लोग खाना खाकर लौट आए, लेकिन सुबह होते-होते सब बदल गया. रामप्रवेश की लाश मिलने के बाद शादी का जश्न मातम में बदल गया.