Bihar Crime: रोहतास में एक तरफ घर में छोटे भाई के तिलक की तैयारियां चल रही थी. वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात तिलौथू थाना क्षेत्र के चोरकप गांव की है. मृतक की पहचान अभिनंदन पासवान (28) के रूप में हुई है. इस हत्या के खुशियों का माहौल मातम में बदल गया है.
दरवाजे पर सोते वक्त बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार मृतक अभिनंदन पासवान के पिता चौकीदार हैं और वह तिलौथू थाने में कार्यरत हैं. अभिनंदन का आज तिलक समारोह होना था. ऐसे में रविवार की रात सजावट समेत अन्य तैयारियां चल रही थी. इसके बाद अभिनंदन पासवान और घर के कुछ और लोग साथ में बाहर ही दरवाजे पर सो गए थे. इसी दौरान रात में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अभिनंदन को गोली मार दी.
गोली लगते ही हो गई मौत
गोली लगते ही अभिनंदन की मौके पर ही मौत हो गई. देर रात गोली की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अभिनंदन को सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तिलौथू थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस हत्याकांड की घटना के पीछे का कारण क्या है यह अभी साफ नहीं हो पाया है. प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. जानकारी मिली है कि अभिनंदन की कुछ लोगों से दुश्मनी भी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की ओर से इस मामले पर अभी कुछ बयान नहीं आया है.
इसे भी पढ़े: Bihar News: एंबुलेंस खुलते ही दंग रह गई पुलिस, इस बार शराब नहीं किसी अन्य चीजों की हो रही थी तस्करी