27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: सोन में उफान से दियारा में पलायन शुरू, दीघा नहर समेत 3 स्लुइस गेट बंद

Bihar Flood: बीते पांच दिनों से सोन में उफान देखने को मिल रहा है. नदी किनारे कई क्षेत्रों में सोन का पानी प्रवेश कर चुका है. लोग सुरक्षित स्थान पर भी जाने लगे हैं. एसडीआरएफ की टीम द्वारा भी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

Bihar Flood: पटना. बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. बाढ़ सी स्थिति दिखने लगी है. उत्तर बिहार की तरह ही यह संकट दक्षिण बिहार में भी दिख रहा है. सोन के तटीय इलाकों में एक दर्जन गांवों की दो हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है. दियारा व तटीय इलाकों में लोगों की स्थिति भयावह हो गई है. रोहतास में सोन के कटाव को लेकर सोन तटीय गांव के लोग सशंकित हैं. बीते पांच दिनों से सोन के उफान पर रहने के कारण तिलौथू, रोहतास, नौहट्टा समेत कई क्षेत्र के घरों में सोन का पानी प्रवेश कर चुका है. लोग सुरक्षित स्थान पर भी जाने लगे हैं. एसडीआरएफ की टीम द्वारा भी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

आरा-छपरा पुल से कई गांवों का संपर्क टूटा

सारण में सरयू नदी में उफान के कारण सदर प्रखण्ड के बड़हरा महाजी, चकिया, कुतुबपुर, दयालचक, सबलपुर, सुरतपुर, रायपुर बिदगांवा व बलवन टोला समेत करीब 12 गांव के लगभग चार हजार की आबादी प्रभावित हो गयी है. इसमें 350 से अधिक लोग घर खाली कर दूसरी जगह पलायन होने पर मजबूर है. इन गांवों का आरा-छपरा पुल से संपर्क देर रात टूट गया. लोग जांघ तक पानी पारकर आरा-छपरा पुल तक पहुंच रहे हैं. यहां भी निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर चुका है. इधर, औरंगाबाद के गोह प्रखंड मुख्यालय के समीप बसा टकौरा गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर गया है.

दीघा नहर समेत 3 स्लुइस गेट बंद

पटना में गंगा नदी का जलस्तर 49.70 मीटर तक पहुंचनेके कारण दीघा नहर के स्लुइस गेट और पुनपुन नदी का जलस्तर बढ़ने से खानपुर और बरमुता अस्थायी डीपीएस के स्लुइस गेट को बंद कर दिया गया। पटना मेंजलजमाव को रोकनेके लिए दीघा नहर, खानपुर और बरमुता अस्थायी डीपीएस पंप चलाये जा रहे हैं. नगर निगम ने जल निकासी के लिए 56 स्थायी और 35 अस्थायी डीपीएस (ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन) का निर्माण किया है. गंगा के निकटवर्ती क्षेत्रों से दीघा नहर के माध्यम से तथा पुनपुन नदी के निकटवर्ती क्षेत्रों से खानपुर व बरमुत्ता में दो अस्थायी डीपीएस से पानी की निकासी की जाती है. जलनिकासी मेंन केवल शहर के 56 स्थायी डीपीएस का इस्तेमाल किया जा रहा, बल्कि अधिक जलजमाव वाले ऐसे स्थलों पर जहां स्थायी डीपीएस नहीं है, 36 अस्थायी डीपीएस भी बनाये गये हैं.

Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel