27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के इस जिले में जल संसाधन विभाग की बड़ी तैयारी, 153 साल पुरानी नहर की बदलेगी सूरत, जानिये वजह

Bihar News: बिहार की एक पुरानी नहर को लेकर सरकार ने एक बड़ी योजना बनाई है. करोड़ों की लागत से होने वाले इस बदलाव का असर न सिर्फ खेतों तक सीमित रहेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली है.

Bihar News: बिहार जल संसाधन विभाग ने राज्य की सबसे पुरानी सिंचाई प्रणाली को आधुनिक रूप देने की बड़ी पहल शुरू की है. रोहतास जिले में सोन कमांड क्षेत्र की पश्चिमी मुख्य नहर का जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण के लिए 683 करोड़ रुपये की मेगा योजना तैयार की गई है. यह परियोजना न सिर्फ किसानों को राहत देगी, बल्कि पूरे क्षेत्र की जल व्यवस्था को नया जीवन भी देगी.

ब्रिटिश काल की नहर होगी मॉडर्न, तीन हिस्सों में बंटा काम

पश्चिमी मुख्य नहर का निर्माण वर्ष 1872 में ब्रिटिश शासन के दौरान हुआ था. लेकिन, बीते कई दशकों से इसकी लगातार खराब होती जा रही है. अब इस ऐतिहासिक नहर को तीन चरणों में नया रूप दिया जाएगा:

पहला चरण: डेहरी फाल से अकोढ़ीगोला फाल तक की 7.10 किमी लंबाई पर 241 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

दूसरा चरण: अकोढ़ीगोला से जनगरा लख तक 18.70 किमी की नहर का नवीनीकरण 277 करोड़ रुपये में किया जाएगा.

तीसरा चरण: जनगरा लख से चितौली (32.50 किमी) तक के हिस्से पर 165 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

तीनों हिस्सों के लिए अलग अलग टेंडर जारी किये गए है, जिन्हें जुलाई तक अंतिम रूप देने की तैयारी है.

क्यों जरुरी है नहर का मॉडिफिकेशन ?

नहर में वर्षों से गाद जमा होने, बांध टूटने और पानी के बहाव में दिक्कत आने की वजह से सिंचाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही थी. खासकर अंतिम छोर तक पानी न पहुंच पाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था. पानी की बर्बादी और प्रणाली की जर्जर हालत को देखते हुए अब इसका मॉडिफिकेशन होना समय की जरूरत बन गया था.

सिंचाई से लेकर रोजगार तक होगा असर

चीफ इंजिनियर अजय कुमार सिंह की माने तो, नहर के नए रूप से सिंचाई व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा. मजबूत बांधों और सुचारू पानी के बहाव से खेतों तक समय पर पानी पहुंचेगा, जिससे पैदावार बढ़ेगी और किसानों की आमदनी में इजाफा होगा. इसके अलावा, इस प्रोजेक्ट से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे और पर्यावरण संतुलन को भी मजबूती मिलेगी. जल संसाधन विभाग की ओर से योजना बनाई गई है कि, भविष्य में सोन कमांड क्षेत्र की अन्य नहरों की भी इसी तरह पूरी मरम्मत की जाए. इससे पूरे इलाके को बेहतर सिंचाई सुविधा मिल सकेगी और जल संसाधनों का संरक्षण भी सुनिश्चित किया जा सके.

(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)

Also Read: Shravani Mela: श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचने से पहले बिहार में यहां चकाचक होगी सड़क, जानिए पूरी तैयारी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel