Bihar News: रोहतास जिले के दिनारा खाना क्षेत्र में आज (सोमवार) सुबह एक सड़क भीषण हादसा हुआ. राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर हुए इस हादसे में शादी समारोह से लौट रही एक महिला की मौत हो गई. जबकि पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. मृत महिला की पहचान चिल्हरुआं गांव निवासी गुड्डी देवी (45) के रूप में हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
सड़क किनारे खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर शादी समारोह से लौट रही एक कार खड़ी थी. उसी दौरान पीछे से आ रही एक बेकाबू ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार गुड्डी देवी नामक महिला की मौत हो गई. इस दुर्घटना में पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. कार को टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने दिनारा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ट्रक व फरार चालक की पहचान करने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: छोटे भाई के तिलक की तैयारियों के बीच उठी बड़े भाई की अर्थी, घर में मचा कोहराम