23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: रोहतास में नहाने के दौरान नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, एक ने तैरकर बचाई जान

Bihar News: रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में बघाखोह टोला के निकट काव नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा गुरुवार शाम की है. घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया.

Bihar News: रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में बघाखोह टोला के निकट काव नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा गुरुवार शाम की है. घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेजा है. एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल है.

तेज बहाव में गई जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार बघाखोह टोला गांव के चार बच्चे गुरुवार की शाम काव नदी में नहाने गए थे. उसी दौरान नदी के तेज बहाव में चारों बच्चे पानी में फंस गए. इस दौरान तीन बच्चे की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्चा किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गया. डूबने वालों में गांव के विकास कुमार (12) और शशि कुमार (10) शामिल हैं. ये दोनों भाई थे. तीसरे मृतक का नाम कुंदन कुमार (13) था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पोस्टमार्टम से इनकार

जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही अकोढ़ीगोला थाना पुलिस और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक विकास और शशि के पिता रामाश्रय यादव ने अपने दोनों बेटों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने फिलहाल कुंदन कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस की आगे की प्रक्रिया जारी है.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बिहार को दी 5385 करोड़ की रेल प्रोजेक्ट की सौगात, रेलखंड के दोहरीकरण का भी किया उद्घाटन-शिलान्यास

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel