Bihar: बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में मंगलवार को एक बुजुर्ग की दर्दनाक हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी. मृतक की पहचान BMP से रिटायर्ड हवलदार अंबिका पांडे (उम्र 80 वर्ष) के रूप में हुई है, जिनका खून से लथपथ शव पड़ोस में ही अरुण पांडे के घर के परिसर से बरामद हुआ.
रातभर घर नहीं लौटे, सुबह मिला शव
अंबिका पांडे रोज़ की तरह सोमवार को अपने पुराने परिचित अरुण पांडे के परिसर में गए थे. लेकिन देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई. मंगलवार सुबह भी उनका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद खोजबीन शुरू की गई. दोपहर में अचानक परिसर के एक कोने में उनका शव खून से सना हुआ मिला. शरीर पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान थे.
पहले भी हुई है हत्या, घर में पुराना आपराधिक इतिहास
घटना स्थल पर पहुंचे बिक्रमगंज SDPO कुमार संजय ने बताया कि हत्या की जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश या संपत्ति विवाद हो सकता है. खास बात यह है कि जिस परिसर में हत्या हुई, वहां पहले भी एक हत्या हो चुकी है. मृतक के परिजनों के अनुसार, अरुण पांडे के बेटे विकेश पांडे ने कुछ वर्ष पहले ही अपने दादा की गोली मारकर हत्या की थी. इससे पुलिस को घर के अंदर गहरे विवाद की आशंका है.
परिजन मौन, जांच में जुटी स्पेशल टीम
फिलहाल परिजन किसी स्पष्ट कारण को लेकर सामने नहीं आ रहे हैं. लेकिन पुलिस ने आशंका जताई है कि मामला पारिवारिक तनाव या संपत्ति विवाद से जुड़ा हो सकता है. बिक्रमगंज पुलिस के अलावा एक विशेष टीम भी मौके की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Also Read: बंद कमरे में बर्थडे के नाम पर छलकाया जा रहा था जाम, पिस्टल लहराते 15 युवक रंगे हाथ गिरफ्तार
इलाके में डर और ग़ुस्से का माहौल
हत्या की इस वारदात ने पूरे गांव में डर का माहौल बना दिया है. बुजुर्ग अंबिका पांडे की शांत और सरल छवि को जानने वाले लोग हैरान हैं कि आखिर इतने बुजुर्ग की इस तरह बेरहमी से हत्या क्यों की गई. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.