Bihar: बिहार के रोहतास ज़िला में बसे नौहट्टा प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों को आखिरकार पक्की सड़क से जोड़ने की पहल शुरू हो गई है. रोहतास अधौरा मुख्य मार्ग से इन गांवों को जोड़ने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने करीब 22.60 करोड़ रुपये की लागत से 17.5 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे बारिश में कीचड़ भरे रास्तों से जूझते बच्चों, महिलाओं और वृद्धों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है.
टेंडर भरने की प्रक्रिया का समयसीमा
ग्रामीण कार्य विभाग ने 10 सड़कों और एक पुलिया के निर्माण के लिए टेंडर जारी की है. यह सारी योजनाएं पहाड़ी क्षेत्र के लिए प्रस्तावित की गई हैं. टेंडर की प्रक्रिया 2 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगी और उसी दिन दोपहर 3:30 बजे तकनीकी बीड खोली जाएगी.
सड़कों की सूची
- रोहतास-अधौरा मुख्य मार्ग से लौड़ी उत्तर टोला तक – 2.7 किमी (₹3.68 करोड़)
- पीडब्ल्यूडी सड़क से बेलदुरिया गांव तक – 2.37 किमी (₹3.29 करोड़)
- रेहल से खरवार टोला तक – 1.90 किमी (₹1.85 करोड़)
- जमुनिया टोला से प्राथमिक विद्यालय लौड़ी तक – 1.5 किमी (₹1.66 करोड़)
- कुबा गांव तक – 1.5 किमी (₹1.50 करोड़)
- रेहल से खरबरी टोला तक – 900 मीटर (₹1.16 करोड़)
- हुरमेटा से खरवार टोला तक (पुलिया समेत) – 1.75 किमी (₹4.24 करोड़)
- पीडब्ल्यूडी सड़क से उदयपुर गांव तक – 3.5 किमी (₹3.86 करोड़)
Also Read: प्रेस लिखी स्कूटी से घूमता था किलर, पटना में STF से मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी
आजादी के बाद सड़क की कोई सुविधा नहीं थी
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से इस इलाके में सड़क जैसी कोई सुविधा नहीं थी. बरसात के समय बच्चों को स्कूल जाने में मुश्किल होती है, कई बार गिरकर लौटना पड़ता है. वहीं मुखिया योगेंद्र उरांव ने इसे सरकार की बेहतरीन पहल बताते हुए कहा कि अब पहाड़ पर भी विकास की रोशनी पहुंच रही है.
रिपोर्ट- मृणाल कुमार