24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: डबल मर्डर केस में 27 साल बाद कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, 19 को उम्रकैद की सजा, मर चुके हैं 5 लोग

Bihar Crime: बिहार के रोहतास में 27 साल पुराने डबल मर्डर केस में कोर्ट ने 19 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दी है. 1997 में दो लोगों को गोली मारने के बाद उनकी गर्दन काटने के मामले में अदालत ने यह फैसला सुनाया है.

Bihar Crime: बिहार के रोहतास में 12 अक्टूबर 1997 शिवसागर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में दो लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में जिला जज चतुर्थ अनिल कुमार की अदालत ने 19 अभिुयक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने साथ में प्रत्येक अभियुक्त पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अगर अभियुक्त जुर्माना नहीं भरेंगे तो छह माह की अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतना पड़ेगा.

अभियुक्तों के नाम

रोहतास जिला जज चतुर्थ अनिल कुमार की अदालत ने डबल मर्डर मामले में शिवसागर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के रामाशीष महतो, उमेश महतो, सुनील महतो, राजेश्वर महतो, प्रेमचंद महतो, परमानंद शर्मा, उमाशंकर महतो, बलि महतो, संतन महतो, रमेन्द्र महतो, अर्जुन महतो, हरेराम महतो, दशरथ महतो, रामचंद्र महतो, अशोक महतो, गुपुत महतो, रामनाथ महतो, अरूण महतो और विश्वनाथ महतो को उम्रकैद की सजा सुनाई है. फैसला सुनते वक्त जज ने कहा कि यह अपराध क्रूर और जघन्य है. अभियुक्तों ने यह अपराध असहाय लोगों किया गया था.

पांच अभियुक्तों की हो चुकी है मृत्यु

डबल मर्डर मामले में शिवसागर थाना क्षेत्र के आलमपुर निवासी संजय माली ने 20 नामजद और अन्य अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जांच के बाद पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट फाइल की थी. ट्रायल के दौरान पांच अभियुक्तों की मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष की तरफ से नौ गवाहों को पेश किया गया था. दोनों पक्ष के दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने सभी 19 अभियुक्तों को दोषी पाया और सजा सुनाई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

घटना पर क्या बोले संजय

संजय ने कहा कि घटना की सुबह छह बजे हथियार से लैस होकर कुछ लोग उसके दरवाजे पर आए और उसके चाचा जंगबहादुर माली की हत्या कर दी. इस दौरान जब मुनीर माली ने बचाव करने का प्रयास किया तो उसे भी बुरी तरह से पिटा गया. इसी बीच हत्यारों ने विनोद माली नाम के एक शख्स को पकड़ लिया और निर्ममतापूर्वक उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद विनोद माली के सिर को उसके धड़ से अलग कर दिया.

इसे भी पढ़ें: बिहार में जमींदारों को वसुधा केंद्र में भी मिलेगा दस्तावेज, राजस्व विभाग ने भू-मालिकों को दिया गुड न्यूज, जानें प्रोसेस

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel