23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में आकाशीय बिजली का कहर! मवेशी चराने गए युवक की दर्दनाक मौत

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ. खरोज गांव के बधार में मवेशी का चारा लाने गए युवक की ठनका गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहम्मद अनवर के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है.

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के खरोज गांव में ठनका गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान छोटका पोखरा निवासी मोहम्मद सुभान के बड़े बेटे मोहम्मद अनवर के रूप में हुई है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

चारा लाने गया था, नहीं लौटा घर

जानकारी के मुताबिक, अनवर दोपहर में खाना खाने के बाद खरोज गांव के तेनुआ बधार में मवेशियों के लिए चारा लाने गया था. अचानक मौसम खराब हो गया और तेज गर्जना के साथ ठनका गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की जानकारी मिलते ही सूर्यपुरा थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे CO गोल्डी कुमारी और मुखिया प्रमोद चंद्रवंशी ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. CO ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सरकारी मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ये भी पढ़े: बिहार में हवाई यात्रा में उछाल! 20 साल में 17 गुना बढ़े यात्री, इन नए एयरपोर्ट से होगा और फायदा

मौसम विभाग की चेतावनी

अनवर के अचानक चले जाने से पूरे परिवार में मातम पसर गया है. मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गया है. परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. गर्मी के मौसम में ठनका गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और खराब मौसम के दौरान खुले में जाने से बचने की अपील की है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel