Bihar News: बिहार में रोहतास के नासरीगंज में एक पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों को घायल कर पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना दिया. अतमगंज, जमालपुर, हरिहरगंज और वार्ड नंबर-14 के मोहल्लों में कुत्ते ने कई घंटे तक उत्पात मचाया. रास्ते से गुजरने वाले हर शख्स को वह निशाना बना रहा था. लोगों के मुताबिक वह अचानक झपटता और काट लेता था.
चेहरों तक पर किया हमला, कई महिलाएं भी घायल
घायल हुए लोगों में बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. किसी का हाथ तो किसी का चेहरा, यहां तक कि कुछ लोगों की नाक तक पर कुत्ते ने हमला कर दिया. आनन-फानन में सभी को नासरीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई। हालत बिगड़ती देख कुछ घायलों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया.
अस्पताल में वैक्सीन की मची अफरा-तफरी
एक साथ इतने मरीज पहुंचने से रेफरल अस्पताल में वैक्सीन की कमी हो गई. सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन के अनुसार, तत्काल अन्य अस्पतालों से वैक्सीन मंगाई गई. उन्होंने यह भी बताया कि जिले में कुल मिलाकर वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और घायलों की स्थिति अभी नियंत्रण में है.
स्थानीय युवकों ने खत्म किया आतंक
कुत्ते के बढ़ते आतंक से लोग घरों में कैद हो गए थे. अंततः वार्ड नंबर-14 के कुछ युवकों ने साहस दिखाया और लाठी-डंडे लेकर कुत्ते को घेर लिया. काफी मशक्कत के बाद उन्होंने उसे मार डाला. कुत्ते की मौत के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इस घटना ने आवारा कुत्तों की समस्या को फिर से गंभीर मुद्दा बना दिया है.
Also Read: CM नीतीश कुमार का कटिहार दौरा फिर रद्द, इस वजह से नहीं उड़ सका मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर