27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में गरीब को सुखी लकड़ी काटने की मिली सजा मौत, हत्यारा अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर 

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के चिकसील में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जहां बागान मालिक ने सूखी लकड़ी काटने पर गरीब आदमी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है, और मृतक के परिवार में हाहाकार मचा है.

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां महज सूखी लकड़ी तोड़ने की वजह से एक गरीब व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस निर्मम हत्या का आरोप बागान के मालिक नारद पर लगा है.

बिना पूछे सूखी लकड़ी तोड़ने पर मिली मौत की सजा

मामला काराकाट थाना क्षेत्र के चिकसील गांव का है, जहां 37 वर्षीय वीरेंद्र मुसहर अपने कुछ परिजनों के साथ एक बगीचे से सूखी लकड़ियां इकट्ठा कर रहा था. तभी बागान मालिक नारद की नजर उन पर पड़ गई. आरोप है कि मालिक ने बिना कुछ सुने वीरेंद्र और उसके साथियों पर हमला कर दिया. लाठियों से बेरहमी से पीटने के कारण अन्य लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले, लेकिन वीरेंद्र हमलावरों के चंगुल से नहीं बच सका. उसे इतनी गंभीर चोटें आईं कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

वीरेंद्र मुसहर का परिवार उसकी मौत से पूरी तरह टूट चुका है. उसके छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं और घर की आर्थिक स्थिति पहले से ही दयनीय थी. परिजनों का कहना है कि वीरेंद्र महज सूखी लकड़ी इकट्ठा कर रहा था, जिससे उसके घर में चूल्हा जल सके. लेकिन बागान मालिक ने उसकी कोई बात सुने बिना ही उसकी जान ले ली.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, आरोपी अब भी फरार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि, खबर लिखे जाने तक बागान मालिक नारद की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: बिहार में तीन घंटे तक चली गोलियां, STF के ऑपरेशन में काला नाग का भाई गिरफ्तार

ग्रामीणों में आक्रोश, जल्द कार्रवाई की मांग

मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बागान मालिक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले. इसके साथ ही, सरकार से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग उठाई जा रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel