22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहतास: जमीन के दाखिल खारिज के लिए 18 हजार घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार 

रोहतास: गुरुवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक राजस्व कर्मचारी और उसके सहयोगी दलाल को 18 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी की पहचान कन्हैया कुमार और दलाल की पहचान सहिनाव गांव निवासी सुनील कुमार सिंह के रूप में हुई है.

रोहतास जिले के दावथ अंचल कार्यालय में गुरुवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक राजस्व कर्मचारी और उसके सहयोगी दलाल को 18 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत 40 डिसमिल जमीन के दाखिल-खारिज के एवज में मांगी गयी थी. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी की पहचान कन्हैया कुमार और दलाल की पहचान सहिनाव गांव निवासी सुनील कुमार सिंह के रूप में हुई है. निगरानी दोनों को गिरफ्तार कर पटना ले गयी है. 

सेमरी गांव के पिंटू कुमार ने दर्ज करायी थी शिकायत 

निगरानी डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि 18 जून को दावथ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी रैयत पिंटू कुमार ने निगरानी ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में आरोप था कि बभनौल मौजा में स्थित उनकी 40 डिसमिल जमीन के दाखिल-खारिज के लिए राजस्व कर्मचारी ने 18 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस शिकायत पर निगरानी थाना में कांड संख्या 46/25 दर्ज किया गया और जांच शुरू की गयी. शिकायत सत्य पाये जाने के बाद निगरानी टीम ने गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे अंचल कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान कन्हैया कुमार और सुनील कुमार सिंह को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिना रिश्वत काम के लिए तैयार नहीं था आरोपी 

शिकायतकर्ता पिंटू कुमार ने बताया कि उन्होंने दिसंबर 2024 में दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन प्रक्रिया बिना कारण लंबित रखी गयी. पहले अंचल के प्रधान लिपिक द्वारा 20 हजार रुपये की मांग की गयी थी, बाद में यह राशि 18 हजार रुपये तय हुई.

इसे भी पढ़ें: Patna: तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में भगदड़, शीशा टूटने से युवक गंभीर रूप से घायल 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel