Bihar News: बिहार के रोहतास में एक सनकी ने अपनी पत्नी की हत्या गोली मारकर कर दी. पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद पति ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की. उसने खुद को भी गोली मार ली. हालांकि वह जख्मी है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. घटना सासाराम के नटवार थाना क्षेत्र के सरावं गांव की है. बुधवार सुबह-सुबह की यह घटना बतायी जा रही है.
घटना से मची सनसनी
बुधवार को सुबह हुई इस घटना से सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान सरावं निवासी पूनम देवी बताया जा रहा है. जिसकी हत्या उसके पति सुगंध कुमार ने कर दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त करके मामले की जांच में जुटी. इस घटना की वजह अबतक सामने नहीं आयी है. ग्रामीणों की भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गयी. तरह-तरह की चर्चा लोगों के बीच है.
ALSO READ: बिहार में मुखिया के बाद अब वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, तीन महीने पहले ही हुई थी परमजीत की शादी
बोले एसडीपीओ
सूचना पर पहुंचे बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि नटवार थाना अंतर्गत सरांव गांव में पूनम देवी की हत्या उसके पति सुगंध कुमार ने गोली मारकर कर दी और उसने आत्महत्या की नीयत से खुद को भी गोली मार ली. हालांकि फिलहाल सुगंध कुमार जख्मी है और गंभीर स्थिति में उसका इलाज जारी है. पुलिस ने सुगंध कुमार के घर से अवैध दो नाली देशी बंदूक, तीन खोखा तथा एक कारतूस भी बरामद किया है.
पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह…
बताया जाता है किशादी के बाद ससुराल आयी पूनम देवी को उसका पति सुगंध कुमार मायके नहीं जाने देता था. वह अपनी पत्नी पूनम देवी के मां यानी अपनी सास पर डायन होने का आरोप आए दिन लगाया करता था. अपनी पत्नी को मायके जाने नहीं देता था. दो दिन पहले अपने मामा के घर से ही पूनम अपने चाचा के साथ सरांव लौटी थी इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हुआ. जहां आज अहले सुबह सुगंध कुमार ने अपनी पत्नी पूनम देवी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की.
परिजन बोले…
पुलिस ने मृतक महिला पूनम देवी की शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .वहीं घायल उसके पति सुगंध कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. मृतक सुगंध कुमार के परिजन ने बताया कि सुगंध कुमार आए दिन अपने पत्नी के साथ विवाद करता था. उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और पत्नी की मां पर अक्सर डायन का आरोप लगाता था और उसे मायके नहीं जाने देता था.जिसको लेकर भी विवाद चल रहा था.
(सासाराम से डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)