Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के गोडाइला मेले में महाशिवरात्रि के अवसर पर भगदड़ मचने से छह लोग घायल हो गए, जिनमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं.
भगदड़ गेट टूटने से मची अफरातफरी
रोहतास जिले में आयोजित गोडाइला मेले के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ विद्युत स्पर्शाघात की वजह से हुई थी, लेकिन प्रशासन ने इसे अफवाह बताते हुए गेट टूटने को इसका कारण बताया. घटना के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं को सासाराम रेफर किया गया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम मेले में तैनात थी. प्रशासन ने मेले की सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है.
ये भी पढ़े: मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम
महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तिमय माहौल
महाशिवरात्रि का त्योहार रोहतास जिले के शिवालयों में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. सासाराम के बाबा तिलेश्वर नाथ मंदिर, सोनवागढ़ शिव मंदिर, बुढ़वा महादेव, त्रिनेत्र गुफा और गौरेला पहाड़ में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. भक्त जल चढ़ाने के लिए घंटों इंतजार करते हुए अपने श्रद्धा भाव को प्रदर्शित कर रहे हैं.