24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rohtas: बिजली की तेज आवाज से गिरा मकान का छज्जा, वृद्ध की मौके पर मौत, दो घायल 

Rohtas News: सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र के तेलारी बाजार में मंगलवार शाम तेज बारिश के दौरान जर्जर मकान का छज्जा गिरने से 60 वर्षीय सुदामा यादव की मौके पर मौत हो गई. दो अन्य, ललन सिंह और मनोज सिंह, गंभीर रूप से घायल हुए. पुलिस जांच कर रही है, परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार किया. स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू की.

Rohtas News: सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र के तेलारी बाजार में मंगलवार की देर शाम जर्जर मकान का छज्जा गिरने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मृतक देवराढ गांव निवासी स्वर्गीय भारी यादव के 60 वर्षीय पुत्र सुदामा यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि उक्त गांव निवासी स्वर्गीय दुखवंती सिंह यादव के 65 वर्षीय पुत्र ललन सिंह और स्वर्गीय बंधु यादव के 40 वर्षीय पुत्र मनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. 

बिजली की आवाज से गिरा छज्जा 

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे तेज बारिश होने की वजह से तीनों लोग एक मकान के नीचे छिपे थे, तभी आसमान में बिजली की तेज आवाज से छत का छज्जा गिर गया. जिसकी चपेट में आकर सुदामा यादव, ललन सिंह, मनोज सिंह घायल हो गये. मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. 

वृद्ध की हुई मौके पर्व मौत 

कड़ी मशक्कत के बाद मकान के मलबे को हटाया और तीनों को गंभीर हालत में बाहर निकाला. जहां वृद्ध सुदामा यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी के लिए भर्ती कराया गया, जहां दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. 

Also read: थावे जाना अब हुआ आसान, अगले तीन महीने तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग 

पुलिस ने क्या कहा ? 

अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने में आवेदन नहीं दिया है और न ही पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के अधिकारी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना लो सूचना पाकर चेनारी विधानसभा के कांग्रेस नेता पूर्व प्रत्याशी मंगल राम भी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें सात्वना दी.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel