24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर: अब बैरक में नहीं आधुनिक भवन में रहेंगे RPF के जवान, 60 बेड वाले बिल्डिंग का निर्माण शुरू

भागलपुर: जिले में आरपीएफ के जवानों के लिए भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. जिस भवन का निर्माण हो रहा है वह एक तल का होगा. जिसमें एक बड़े जैसे हॉल का निर्माण होगा. जिसमें 60 बेड को लगाया जायेगा.

भागलपुर, ललित किशोर मिश्र: आरपीएफ पोस्ट के एएसआइ, कॉस्टेबल व सिपाही रैंक के कर्मी जो आज तक आधुनिक सुविधा से विहीन बैरक में किसी तरह रहते थे, अब आधुनिक भवन में रहेंगे. रेलवे ने भवन का निर्माण कराना शुरू कर दिया है. पिछले कई सालों से इनके लिए भवन के निर्माण की बात हो रही थी. एक साल पहले भवन का स्टीमेट बनाकर मुख्यालय को भेजा गया था. मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद इसपर काम शुरू हो गया है. भागलपुर रेलवे स्टेशन के कम्यूनिटी हॉल के बगल में पांच हजार स्क्वायर फीट की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हुआ है. जब से भागलपुर में आरपीएफ पोस्ट बना है तब से पोस्ट के अधिकारी व कर्मी बैरक में ही रहते हैं.

एक हॉल व पांच कमरे बनेंगे

जिस भवन का निर्माण हो रहा है वह एक तल का होगा. जिसमें एक बड़े जैसे हॉल का निर्माण होगा. जिसमें 60 बेड को लगाया जायेगा. जिसमें एसी, पंखा आदि की सुविधा होगी. साथ ही पांच कमरे भी बनेंगे. जिसमें आने वाले पदाधिकारी के अलावा आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर भी रह सकते हैं. भवन में आधुनिक स्नानागार, शौचालय आदि की सुविधा होगा. इतना ही नहीं मुख्य गेट पर चौकसी के लिए टॉवर भी बनाये जायेंगे. ताकि 24 घंटे निगरानी रखी जा सके. एक करोड़ की लागत से इसका निर्माण कार्य होगा. एक साल में यह बनकर तैयार भी हो जायेगा.

महिला अधिकारी व सिपाहियों के लिए भी बनेगा भवन

इस भवन के बाद पोस्ट की महिला अधिकारियों व महिला जवानों के लिए भी आने वाले दिनों में भवन का निर्माण होगा. इस निर्माण कार्य के पूरा हो जाने के बाद नये भवन के लिए जमीन का चयन किया जायेगा. उसके बाद अधिकारी स्थल का मुआयना कर के रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे, वहां से स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू होगा.

कोट

आरपीएफ के जवानों के लिए भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. एक करोड़ की लागत से इसका निर्माण कार्य होगा. एक साल में यह बनकर तैयार भी हो जायेगा.

ओपी भगत, आइओडब्लू, भागलपुर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel