24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में लोकसभा चुनाव कराने में खर्च हो गए इतने अरब रुपये, आंकड़ा जान दंग रह जाएंगे आप

Lok sabha Election Expense: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 कराने में 824 करोड़ रुपये खर्च हो गये. जो पिछले पांच साल की तुलना में 244.58 करोड़ ज्यादा है. इस खबर में जानिए क्यों बढ़ा खर्च का बजट.

Lok sabha Election Expense: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 कराने में 824 करोड़ रुपये खर्च हो गये. जो पिछले पांच साल की तुलना में 244.58 करोड़ ज्यादा है. लोकसभा 2019 का चुनाव कराने में 579.42 करोड़ खर्च हुआ था. इस बार के चुनाव में 77462 बूथों पर मतदान हुआ. वाल्मीकिनगर और पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के चुनावी खर्च को छोड़कर शेष 38 लोकसभा क्षेत्र के 234 विधानसभा क्षेत्रों पर औसतन 2.92 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. दो लोकसभा क्षेत्रों को नौ विधानसभा क्षेत्रों के चुनावी खर्च आने पर राशि में और वृद्धि हो जायेगी.

2024 में औसतन 67 लाख प्रति विधानसभा ज्यादा खर्च हुआ

2019 की तुलना में 2024 में औसतन 67 लाख प्रति विधानसभा ज्यादा खर्च हुआ है. विधानसभा वार औसत खर्च देखें तो 2.92 करोड़ से कम राशि खर्च करनेवाले 16 जिले हैं. जिनमें शेखपुरा, बांका, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सारण, कटिहार, सीतामढ़ी, वैशाली, अरवल, नालंदा, कैमूर, भोजपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी शामिल हैं.

Also Read: शिक्षा पदाधिकारी के घर मिला बेतिया महाराज जैसा जेवरातों का खजाना, 3.52 करोड़ कैश भी बरामद

राशि में वृद्धि की मुख्य वजहें हैं:

  • मतदान कर्मियों के मानदेय में 30-40% की वृद्धि
  • वाहनों के मुआवजे में 25-40% की वृद्धि
  • वाहन ईंधन दर में 50% से अधिक की वृद्धि
  • बूथों की संख्या में 08% की वृद्धि

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel