लोगों में दहशत का माहौल सहरसा . नगर निगम क्षेत्र के न्यू कॉलोनी वार्ड 13 में रिहायशी मकानों के ऊपर से 11 हजार पावर की हाइटेंशन तार गुजर रही है. जिससे यहां के लोगों की जान पर बनी हुई है. जबकि बिजली विभाग के लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. आये दिन करंट से मरने वालों की घटना सुनने को मिलती है. ऐसी स्थिति से निदान के लिए इसका समुचित प्रबंधन बिजली विभाग का होता है. जिससे करंट से होने वाले किसी भी आपदा से बचा जा सके एवं जानमाल की क्षति ना हो. बावजूद इसके मुहल्लेवासियों द्वारा बार बार आवेदन दिए जाने के बाद भी विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. डर का आलम इस तरह से बना है कि लोग छत पर जाने से कतराते हैं. तेज आंधी एवं तूफान से तार के गिरने का खतरा मंडराता रहता है. बिजली विभाग को इसपर तुरंत संज्ञान लेकर इसपर कार्रवाई करने की जरूरत है. जिससे किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है