24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी कोच से 134 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद, दो गिरफ्तार

134 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद, दो गिरफ्तार

सहरसा. पटना से सहरसा आ रही राज्य रानी एक्सप्रेस के एसी कोच से आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान 134 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने आगे की कार्रवाई के लिए मामला उत्पाद विभाग को सौंप दिया. आरपीएफ ने जानकारी देते बताया कि बुधवार को आरपीएफ निरीक्षक धनंजय कुमार साथ आरक्षी प्रेम किशोर प्रेम व आरक्षी बृजेंद्र कुमार गाड़ी संख्या-12568 राज्यरानी एक्सप्रेस का मार्गरक्षण करते सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा आ रहे थे. गाड़ी जब सोनबरसा कचहरी रेलवे स्टेशन पर रुकी तभी दो व्यक्ति सी टू कोच में संदिग्धावस्था में दिखाई दिया. वह दोनों मार्गरक्षण दल को देखकर दूसरे बोगी में जाने का प्रयास करने लगे. जब आरपीएफ ने दोनों व्यक्तियों को रुकने को कहते पकड़ लिया व दोनों के पास पीठ पर लदे पिट्ठू बैग के बारे में पूछने पर आना कानी करते संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया. पूछने पर दोनों ने अपना नाम अनीष कुमार उम्र-20 वर्ष पिता योगेंद्र यादव नया बाजार व सौरव कुमार उम्र-19 वर्ष पिता सनोज चौधरी सपटीयाही सहरसा का निवासी बताया. शंका प्रबल होने पर उन दोनों के पास से पाये गये पिट्ठू बैग को चेक कराने के लिए कहा गया तो उसके द्वारा खोलकर दिखाया गया तो अनीष कुमार के पिट्ठू बैग से 64 बोतल कफ सीरप बरामद किया गया. प्रत्येक का मूल्य 159.70 रुपया अंकित है. उसके अलावा सभी बोतल एक सौ एमएल की है. इसके अलावा सौरव कुमार के एक काले रंग का पिट्ठू बैग से 70 बोतल कफ सीरप बरामद किया गया. प्रत्येक का मूल्य 155 रुपया अंकित मिला. पूछे जाने पर कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया ना ही कोई कागजात प्रस्तुत किया. लिहाजा जुर्म बताकर रेसुब कब्जा लेते निरीक्षक धनंजय कुमार द्वारा मौके पर फर्द जब्ती सूची बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए मामला उत्पाद विभाग को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि सहरसा में इसे बेचने के लिए लाया गया था. सभी 134 बोतल की कुल कीमत 21 हजार रुपया से अधिक बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel