सहरसा. सहरसा-अमृतसर 12203 गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार को 3 घंटा देरी से खुली. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस आधा घंटा देरी से सहरसा जंक्शन पहुंची थी. इसके बाद गरीब रथ एक्सप्रेस का जी 1, जी 2 और जी 3 कोच डैमेज होने की जानकारी दी गयी. शुरू में दो घंटा रिशेड्यूल कर गरीब रथ एक्सप्रेस चलाये जाने की सूचना दी गयी. रेलवे सूत्र के मुताबिक डैमेज कोच को ठीक करने की कोशिश की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में तीनों कोच को काट कर हटाया गया और दूसरा कोच गरीब रथ एक्सप्रेस में जोड़ा गया. जिससे गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटा विलंब हो गयी. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है