24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी, 448 पेटी विदेशी शराब जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के भेडधरी में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी की गयी

भेडधरी में मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई में कुल 4289 लीटर शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने आगामी विधानसभा के मद्देनजर पूरे जिले में परिवहन, भंडारण, निर्माण, होम डिलेवरी पर छापेमारी करने को लेकर उत्पाद विभाग को निर्देशित किया. जिससे अवैध शराब में अकुंश लगाया जा सके. इसको लेकर उत्पाद विभाग द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार की संध्या नगर निगम क्षेत्र के भेडधरी में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. जानकारी देते सहायक आयुक्त मद्य निषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के भेडधरी में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी की गयी. जिसमें 448 पेटी विदेशी शराब कुल 4289.100 लीटर शराब जब्त किया गया. जिसमें एक तस्कर हटिया गाछी के उपेंद्र चौधरी पिता स्व महेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी है एवं तस्करों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जा रही है. साथ ही शराब सेवन करने वालों की भी गिरफ्तारी हो रही है. छापेमारी दल में निरीक्षक मद्य निषेध संजीत कुमार, निरीक्षक पंकज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अविनाश कुमार सहित सैफबल, उत्पाद सिपाही एवं गृह रक्षक शामिल थे. इसके साथ प्रतिदिन ड्रोन द्वारा अवैध चुलाई अड्डों पर छापेमारी की जा रही है. चुलाई शराब बनाने वाले उपस्कर को घटनास्थल पर विनिष्ट किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel