फोटो 7 पंजवारा 6. प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्रा. पंजवारा. स्थानीय भेड़ामोड़ खेल मैदान में चल रही प्रखंड स्तरीय मशाल 2024 खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी मुकाबलों का आयोजन हुआ. इसमें अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग की बालक व बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रखंड के 15 कॉम्प्लेक्स से कुल 45 टीमों ने हिस्सा लिया. अंडर-16 बालिका वर्ग में आरबीआर उच्च विद्यालय पथरा की टीम विजेता रही, जबकि डॉ. हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय बाराहाट की टीम उपविजेता बनी. अंडर-16 बालक वर्ग में श्री गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर ने खिताब जीता, वहीं उपविजेता रही डॉ. हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय बाराहाट की टीम. अंडर-14 बालक वर्ग में कॉम्प्लेक्स सेंटर उच्च विद्यालय कमलपुर विजेता और उत्क्रमित उच्च विद्यालय सहरना उपविजेता रही. अंडर-16 बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सहरना की टीम ने बाज़ी मारी, जबकि गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही. प्रतियोगिता के अंत में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कबड्डी मुकाबलों में खिलाड़ियों के उत्साह और प्रदर्शन ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया. दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम प्रारंभ फोटो 7 रजौन 1. उद्घाटन करते प्रमुख व बीइओ. बांका/रजौन. प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मशाल- कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार से हो गया है. राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी के मैदान में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रमुख रूबी कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, बीईओ स्वयं चक्रपाणि कनिष्क, धौनी-बामदेव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश रंजन, पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर, आदर्श मध्य विद्यालय धौनी के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, बीआरसी लेखा सहायक मो. कमरेज, खेल रेफरी सह सेवानिवृत्त वरीय शारीरिक शिक्षक रामविलास सिंह, वरीय शारीरिक शिक्षक अमरेंद्र शर्मा, उदय कुमार मंडल, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद आदि मौजूद थे. बीआरसी लेखा सहायक मो. कमरेज आलम ने बताया कि बिहार खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत “मशाल कार्यक्रम ” का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल सहित खेल के पांच विधाओं में विद्यालय स्तर पर तथा विगत 22 मई से 24 मई तक सीआरसी स्तर पर प्रतियोगिता संपन्न हो चुका है. वहीं सीआरसी स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को अब बीआरसी स्तर पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में शामिल कराया जा रहा है. जिसमें प्रथम दिन करीब 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. 3. मशाल कार्यक्रम का प्रमुख व बीडीओ ने किया शुभारंभ फोटो 7 धोरैया 1. कार्यक्रम का शुभारंभ करती प्रमुख व बीडीओ धोरैया. प्रखंड कार्यालय मैदान धोरैया में सोमवार को प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, बीडीओ अरविंद कुमार तथा बीईओ आमोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि खेलकूद के आयोजन से बच्चों में शारीरिक विकास के साथ-साथ प्रतिभा का संचार होता है. वहीं बीडीओ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होने से स्कूली बच्चों में चेतना का संचार होता है. बीईओ ने बताया कि इस अवसर पर क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, 60 मीटर, 600 मीटर व 100 मीटर दौड़ ,साइकिल रेस आदि का आयोजन किया गया. साइकिल रेस में बालिका वर्ग से जुली कुमारी, आंचल भारती, बालक वर्ग से मंजर आलम, कन्हैया कुमार, क्रिकेट बॉल थ्रो में बालिका वर्ग से सावित्री कुमारी, बालक वर्ग से रोबिन कुमार, लॉन्ग जंप में बालक वर्ग से मो. सद्दाव, मनीष कुमार, बालिका वर्ग से शिवानी कुमारी, कोमल कुमारी, 60 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से कीर्ति कुमारी, बालक वर्ग से नीतीश कुमार, 600 मीटर दौड़ में पार्वती कुमारी तथा सोनू दास आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बीईओ ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर वरीय साधनसेवी एहतेजाशामूल हक, प्रधानाध्यापक शाहिद परवेज खां, राजकुमार प्रसून, विनय कुमार पांडे आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है