महिषी. क्षेत्र के पस्तवार गांव में रविवार को विकेश पासवान की धर्म पत्नी आरती देवी की संदेहास्पद मौत को लेकर मृतका के भाई ने महिषी थाना में दहेज प्रताड़ना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. कुशेश्वर थाना क्षेत्र के रामपुर रौता निवासी भाई नुनू पासवान ने अपने आवेदन में कहा है कि शादी के बाद विकेश व उसके परिजनों ने पांच लाख दहेज की मांग की जा रही थी. रुपया नहीं दिए जाने पर फांसी लगा हत्या कर दी गयी. आवेदक नुनू ने बहनोई विकेश व उसके पिता सुरेश पासवान सहित राम नंदन पासवान को नामजद बनाया है. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है