सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड 11 निवासी मृत्युंजय कुमार ने चोरी को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया है, दिए आवेदन में पीडित ने बताया कि बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा लिया है. मृत्युंजय कुमार वर्तमान में पटना उच्च न्यायालय में कार्यरत होने के कारण अपने परिवार के साथ पटना में ही निवास करते हैं. लंबे समय से यह मकान खाली पड़ा हुआ था. शनिवार को जब मृत्युंजय कुमार अपने सहरसा स्थित मकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दरवाजे की कुंडी टूटा है एवं एक ताला अंदर की ओर गिरा है. संदेह होने पर जब वे घर के भीतर घुसे तो देखा कि चारों कमरों के ताला कटा है व कमरा पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. बक्सा ट्रंक, सूटकेस खुला हुआ था एवं सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने चांदी का पायल, चांदी का सिक्का, सोने के झुमके, सोने की टाप, कई साड़ियां, सलवार सूट, लेडीज़ शॉल, पुरुषों के कुर्ते-पायजामे, धोती, बर्तन, बाल्टी, लोटा, एक टेलीविजन एवं तीन इंडेन गैस सिलेंडर चोरी की गयी है इसके साथ ही परिवार के महत्वपूर्ण दस्तावेज की भी चोरी हुई है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है