सोनवर्षाराज . थाना क्षेत्र के मनखहा गांव में गुरुवार दोपहर आंगन में खेलने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार विराटपुर पंचायत के मनखहा वार्ड 11 निवासी गरीब शर्मा का पुत्र राजा कुमार गुरुवार दोपहर आंगन में खेल रहा था. इस दौरान बिजली पोल से घर में जुड़ा विद्युत तार अचानक से टूटकर आंगन में गिर पड़ा. जहां खेलने के दौरान राजा कुमार विद्युत प्रवाहित तार के संर्पक में आ गया. जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना के वक्त परिवार के सदस्य धान रोपनी करने खेत गये थे. मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की माता सुलेखा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है