23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की माैत

अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की माैत

नंदलाली निवासी लालकुन यादव की मौत से घर में पसरा मातम सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा नगर निगम स्थित नंदलाली गांव निवासी 52 वर्षीय लालकुन यादव की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार लालकुन यादव सत्तर गांव निवासी ठीकेदार मिथिलेश यादव के साथ मजदूरी करने माहिषी की तरफ गया था. शाम में घर लौटने के दौरान बनगांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया. जिसे अस्पताल ले जाने के दौरान सहरसा में मौत हो गयी. मृतक के पुत्र बबलू कुमार ने बताया कि मिथिलेश यादव के साथ ही रोज मजदूरी करने जाता था. 21 मई की शाम में मिथलेश यादव ने फोन कर सदर अस्पताल आने को कहा. ज़ब सदर अस्पताल गया तो वहां पिता का मृत शरीर रखा हुआ था. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. जिसे इलाज कराने लाया था. इतने कहकर ठीकेदार मिथिलेश वहां से भाग गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया. पत्नी रीता देवी, पुत्र बबलू कुमार व पवन कुमार का रो रोकर बुरा हाल हो गया. इस घटना को लेकर गांव में भी शोक व्याप्त है. ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को दस लाख मुआवजा देने की मांग की है. मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता आयोजित सत्तरकटैया . प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न सीआरसी केंद्रों पर मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विधा के बच्चों ने भाग लिया. विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक सीआरसी से 73 बच्चों को चयनित कर बीआरसी स्तरीय खेल में भाग लेने भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel