माैत से गांव में पसरा मातम, ट्रैक्टर सहित चालक हुआ फरार सलखुआ. सलखुआ थाना क्षेत्र में बुधवार की रात ट्रैक्टर से कुचलकर महादलित दंपति की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उटेसरा पंचायत के वार्ड-1 छेका मुसहरी गांव में गर्मी के कारण बुधवार की रात एक महादलित दंपति सड़क किनारे अपने घर के आगे सो रहे थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. जिस कारण 50 वर्षीय गोनू सादा और उनकी पत्नी 48 वर्षीय बुधनी देवी दोनों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मक्का लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क के किनारे सोये दंपति को कुचलता हुआ निकल गया. परिजनों द्वारा आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सलखुआ अस्पताल ले जाया गया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक के बेटे रोहित सादा ने बताया कि ट्रैक्टर मोरकाही बहियार से हरेवा की ओर जा रहा था, तभी हादसा हुआ. ट्रैक्टर चालक घटना के बाद वाहन समेत फरार हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयाय किया, लेकिन अंधेरे के कारण वह भागने में सफल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की करवाई में जुट गयी है. मृतक दंपति अपने पीछे दो पुत्र रोहित और सुधार और दो पुत्री ललिता एवं शोषिता कुमारी को छोड़ गये हैं. एक पुत्री अभी अविवाहित है. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. परिजन सदमे में हैं और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है