23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बच्चों संग मायके के लिए निकली महिला लापता

दो बच्चों संग मायके के लिए निकली महिला लापता

ससुराल और मायके दोनों जगह पसरा मातम सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14 निवासी शैलेंद्र राम की पुत्रवधू चांदनी कुमारी अपने दोनों बच्चों के साथ बीते मंगलवार को मायके जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी न तो वह अपने ससुराल लौटी और न ही मायके पहुंची. इस घटना से महिला के ससुराल और मायके दोनों जगह चिंता और भय का माहौल है. चांदनी कुमारी के ससुर शैलेंद्र राम ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर बहू और दोनों बच्चों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि 20 मई को सुबह करीब 8 बजे चांदनी अपने बेटे सोनू कुमार और बेटी सृष्टि कुमारी को साथ लेकर यह कहकर घर से निकली थी कि वह अपने मायके सौर बाजार अंतर्गत लक्ष्मीनिया गांव जा रही है. लेकिन शाम तक वह वहां नहीं पहुंची. इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. शैलेंद्र राम को आशंका है कि बहू और बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो गयी हो. उन्होंने बताया कि चांदनी का पति पवन राम हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करता है और वह भी इस खबर से बेहद चिंतित है. इस मामले में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि महिला के लापता होने की सूचना पर थाना में आवेदन प्राप्त हुआ है. फिलहाल पुलिस हर संभावित जगहों पर खोजबीन कर रही है और जल्द महिला और बच्चों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel