सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के सिर्रही गांव निवासी 28 वर्षीय युवक की पटना के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक युवक बीते सोमवारी को सिमरी बख्तियारपुर स्थित मटेश्वर धाम में जलाभिषेक करने के दौरान कतार में खड़े रहने के क्रम में चक्कर खाकर गिर गया था. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी. जानकारी के अनुसार लगमा पंचायत के सिर्रही वार्ड 5 निवासी रवि साह का पुत्र बसंत कुमार बीते सोमवार को गांव के एक अन्य सहयोगी के साथ सिमरी बख्तियारपुर स्थित मटेश्वर धाम पूजा करने गया था. इस क्रम में कतार में खड़े रहने के दौरान चक्कर खाकर नीचे गिर गया. जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयी. गंभीर रूप से चोटिल बसंत को परिजनों द्वारा इलाज के लिए पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे पत्नी संगम देवी सहित तीन पुत्री को छोड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है