22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रुपया लेनदेन के विवाद में युवक को मारपीट कर किया घायल, पुलिस कर रही मामले की जांच

काशनगर थाना क्षेत्र स्थित लोकना टोला चौक के समीप रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने का मामला सामने आया है.

सोनवर्षाराज. काशनगर थाना क्षेत्र स्थित लोकना टोला चौक के समीप रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत घायल युवक की पत्नी ने आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में काशनगर पंचायत के बन्नीबासा वार्ड नौ निवासी विकास कुमार की पत्नी स्वीटी कुमारी ने बताया कि बीते सोमवार की शाम काशनगर पंचायत के वार्ड सात निवासी राहुल कुमार, राकेश कुमार, कैलाश सादा, मायाशंकर मेहता, कौशल्या देवी, प्रीतम कुमार व बरोहरसा गांव निवासी मुकेश कुमार उर्फ रमेश कुमार कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर जबरन घर में घुस गया. आरोपितों ने पीड़िता के पति विकास कुमार को जबरन घर से घसीटते हुए चौक की ओर ले गया. जहां जान मारने की नीयत से आरोपित लोगों ने विकास को धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़िता ने घटना के कारणों को लेकर बताया कि आरोपित राकेश कुमार ने विकास कुमार से 60 हजार रुपया कर्ज लिया था. जिसे वापस मांगने पर आरोपितों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि मारपीट की घटना के बाद मौके पर पहुंची काशनगर थाना पुलिस ने घायल को ईलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. हालांकि घायल के विरुद्ध बेलदौर थाने में एक गंभीर मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की स्थिति में सूचना पर पहुंची बेलदौर थाना पुलिस घायल विकास को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गयी. थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि मारपीट मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel