सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा गांव में मामूली बात को लेकर 17 वर्षीय युवक को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना के बाद घायल युवक को परिजनो के सहयोग से मधेपुरा स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार अतलखा पंचायत के वार्ड एक निवासी विकास यादव का पुत्र आशीष कुमार बीते बुधवार की शाम अपने जीजा खजुराहा निवासी रंजीत कुमार के साथ शौच कर लौट रहा था. इस दौरान पल्सर बाइक से गांव का ही गुडडू यादव अपने एक सहयोगी के साथ पहुंचा. जहां बाइक सवार सहयोगी युवक खैनी व माचिस मांगते हुए मोबाइल में बैलेंस नही होने का कहकर आशीष यादव से मोबाइल भी मांगने लगा. आशीष द्वारा मोबाइल नहीं होने की बात कहने पर गुड्डू यादव के साथ आया युवक आशीष के जीजा रंजीत कुमार का कॉलर पकड़ पिस्टल निकाल गोली मारने की बात कहने लगा. इस दौरान आशीष के हो हल्ला मचाने पर बाइक सवार गुड्डू यादव ने गोली चला दी. जो आशीष के बायें पैर में जा लगी. घटना के बाद आरोपित गुड्डू यादव अपने सहयोगी के साथ मौके से फरार हो गया. इधर घटना के बाद घायल आशीष को परिजनों के सहयोग से आनन फानन में इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया. थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि घायल के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. ……………………………………………………………………….. नाबालिग लड़की के अपहरण का दर्ज कराया मामला महिषी. क्षेत्र के सिरवार वीरवार पंचायत के सिरवार गांव में एक पंद्रह वर्षीय लड़की का शादी की नीयत से अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अपहृता की माता ने महिषी थाना में कतिपय ग्रामीणों के विरुद्ध मामला दर्ज कराते पुत्री की बरामदगी का गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है