सहरसा. शिक्षा विभाग द्वारा बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर पर आयोजित निबंध, परिचर्चा, पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता का प्रमंडल स्तरीय आयोजन स्थानीय प्रमंडलीय पुस्तकालय के सभागार में बुधवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अमित कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन कुमार शर्मा, कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा शालिनी जागृति, मुक्तेश्वर मुकेश ने दीप प्रज्वलन कर किया. स्वस्ति वाचन के बाद संबोधन में अतिथियों ने विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. कक्षा छह से आठ के बच्चों के लिए खेलकूद में बिहार की प्रगति एवं बिहार में रोजगार की बहार के साथ ही कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों के लिए नीति निर्णय की महती जिम्मेदारी एवं महिलाओं की बढ़ती भागीदारी व प्रगतिशील बिहार विषय पर सुपौल, मधेपुरा, सहरसा जिले के चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें निबंध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सहरसा की आरती कुमारी प्रथम, सुपौल का मुकुंद मणि द्वितीय एवं मधेपुरा की रिया कुमारी तृतीय रही. वहीं जूनियर वर्ग में सहरसा की मुस्कान कुमारी प्रथम एवं सुपौल का राजीव कुमार द्वितीय रहे. पेंटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सुपौल की रुपम कुमारी प्रथम, सहरसा की पल्लवी द्वितीय रही. जूनियर वर्ग में सुपौल की स्मृति भारती प्रथम एवं सहरसा की अंशु प्रिया द्वितीय रही. परिचर्चा के सीनियर वर्ग में सुपौल की ज्योति कुमारी प्रथम एवं सहरसा की ऋषिका कुमारी द्वितीय रही. वहीं जूनियर वर्ग में सहरसा की संध्या कुमारी प्रथम एवं सुपौल की आरती कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की. निर्णायक मंडल में आनंद कुमार झा, प्रज्ञा रंजन, गौतम कुमार ठाकुर, राजीव कुमार थे. धन्यवाद ज्ञापन ललित कुमार मिश्र ने की. मौके पर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के ओम शंकर, राजेश कुमार झा, शशिभूषण कुमार, शिवेन्दु, प्रभात कुमार सोनू सहित अन्य थे. मंच संचालन आनंद ने किया. फोटो – सहरसा 09- कार्यक्रम का शुभारंभ करते आरडीडीई व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है