सहरसा . सदर थाना पुलिस टीम ने छिनतई कांड में बीते लगभग 1 वर्ष से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया तो वहीं एक शराबी को भी पकड़कर जेल भेज दिया गया. बीते वर्ष 2024 के 23 अगस्त को छिनतई मामले में सदर थाना कांड संख्या 865/24 दर्ज की गई थी. छिनतई को लेकर दर्ज उक्त मामले में जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी ललित शर्मा के पुत्र आशीष कुमार नामजद अभियुक्त थे. वहीं गस्ती के दौरान शराब पीकर हो हल्ला मचा रहे गोबरगढ़ा निवासी मो रुस्तम को गिरफ्तार किया गया. दोनों अभियुक्त को अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है