सहरसा . प्रो डॉ सुधीर कुमार सिंह के एमएलटी कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर योगदान के बाद गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक शिवम आनंद के नेतृत्व में मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर व मां तारा की तस्वीर भेंटकर स्वागत व अभिनंदन किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि वे विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता रहे हैं व महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा करते हैं. आपके हर एक उचित मांग को महाविद्यालय स्तर से निराकरण करना भी अपना कर्तव्य समझता हूं. इस मौके पर जिला संयोजक शिवम आनंद ने भी प्राचार्य से आग्रह करते कहा कि आपका मंडन मिश्र की धरती पर स्वागत है व आगे हम सभी मिल कर छात्रहित में काम करेंगे. उन्होंने प्रधानाचार्य से आग्रह किया कि महाविद्यालय के मनोहर छात्रावास को देखें. वहीं विधि विद्यार्थी कार्य संयोजक मोनू झा ने कहा कि विश्वास है कि आपके आने से शैक्षणिक माहौल महाविद्यालय का बदलेगा. जो विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम महाविद्यालय में चल रहे हैं उसकी दिशा भी सुधरेगी. उस विषय में कैंपस सेलेक्शन में भी कार्य होगा. इस अवसर पर आरएम कॉलेज अध्यक्ष जनक कुमार, दिव्या कुमारी, चित्रा कुमारी, निखिल कुमार, अमित आर्यन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है